शुक्रवार की रात लगभग डेढ़ बजे हुई दुर्घटना में तीन की मौत
शुक्रवार की रात लगभग डेढ़ बजे हुई दुर्घटना में तीन की मौत

दैनिक गौड़ की आवाज व्युरो चीफ अयोध्या डा दिनेश तिवारी
संवाददाता बीकापुर अयोध्या ।कर्नाटक के श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या आ रही ट्रैवलर टेम्पो वाहन अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई । जिससे ट्रैवलर वाहन में बैठे एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । यह सड़क हादसा शुक्रवार के मध्य रात की प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा बाजार के समीप धाधे मोड़ की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक प्रांत के गुलबर्गा जिला के नगर कोतवाली के ओम नगर मोहल्ला निवासी श्रद्धालुओं का एक समूह तीर्थाटन के लिए निकला था और शुक्रवार की रात एक टेंपो ट्रैवलर से अयोध्या दर्शन पूजन के लिए आ रहा था। मध्य रात्रि के बाद टेंपो ट्रैवलर प्रयागराज हाईवे पर जैसे ही बीकापुर कोतवाली क्षेत्र शेरपुर पारा बाजार के निकट बसंतपुर धाधे मोड़ के समीप पहुची तभी हादसे का शिकार हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक टेंपो ट्रैवलर का दायां हिस्सा किसी ट्रक से रगड़ खाने के चलते बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया और वाहन में सवार श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शिवराज ( 50) , काशीनाथ (60) , पैगम्मा (60) , सुगलावे ( 60) , रचना (16) , अनप्पा (67) , कृताबाई ( 60) , प्रीति अगलवे ( 20 ) , ताराबाई ( 60) , बिजय कुमार ( 58 ) , चिनम्मा ( 55 ) , वीरेश (24) , वसावा चेतना (24) को इलाज के लिए 108 नंबर की एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आई । जहां पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गहन चिकित्सीय इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है । उक्त दुर्घटना की जानकारी होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस पहुंचकर कड़ी मेहनत करके सभी घायलों को सी एच सी पहुँचाने में मानवता की मिशाल कायम की है। रात की भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होना कहा जा रहा है।