सुल्तानपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 61 लीटर कच्ची शराब जब्त, 250 किलो लहन नष्ट; तीन केस दर्ज
गौड़ कि आवाज संवाददाता
- सुल्तानपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 61 लीटर कच्ची शराब जब्त, 250 किलो लहन नष्ट; तीन केस दर्ज
गौड़ कि आवाज संवाददाता
सुल्तानपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिलाधिकारी और उप आबकारी आयुक्त अयोध्या के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में 61 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 250 किलो लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी सदर सुल्तानपुर के नेतृत्व में टीम ने यह छापेमारी की। आबकारी निरीक्षक सदर संजय कुमार मिश्रा और क्षेत्र-2 के आबकारी निरीक्षक गिरिराज सिंह की टीम ने ग्राम तिवारी का पुरवा, अंगना कोल में दबिश दी। इस दौरान साकेत राय, अंकित शर्मा और ओमवीर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।कार्रवाई के दौरान तीन अभियोग पंजीकृत किए गए। टीम ने इसके साथ ही विदेशी मदिरा, देसी मदिरा और बीयर की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए की गई विभाग की निरंतर कार्रवाई का हिस्सा है।