युवाओ का नारा,हमने किया रक्तदान, सब मिलकर करे मतदान
युवाओ का नारा,हमने किया रक्तदान, सब मिलकर करे मतदान
कम उम्र में अभिषेक ने 37बार किया रक्तदान,पेश की मिशाल
गौड़ की आवाज समाचार सम्पादक भूपेंद्र
सुल्तानपुर:-
अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में संत तुलसी दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन एस एस इकाई ने लगाया शिविर 26 युवा बने रक्तदानी,,
हम रक्तदान मानवता के लिए कर रहे है आप सब राष्ट्र के लिए मतदान करे यह नारा संत तुलसी दास महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओ ने दिया,, यहां 11 महिलाओं एवं 15 पुरषों ने रक्तदान किया,,शिविर का शुभारम्भ सौरभ त्रिपाठी प्रबन्धक संत तुसली दास महाविद्यालय, प्राचार्य राम नयन सिंह, डॉ सुधाकर सिंह एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुधाकर सिंह ने सयुक्त रूप से किया।।महाविद्यालय प्राचार्य राम नयन सिंह ने कहा रक्तदान मानव जीवन संरक्षण में एक महत्वपूर्ण पहल है एवं एक।जागरूक नागरिक को सदैव इसके लिए तत्तपर रहना चाहिए।।महाविद्यालय प्रबन्धक सौरभ त्रिपाठी ने सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दी।।गायत्री परिवार के जिला डॉ सुधाकर सिंह ने कहा कि एन एस एस के छात्र- छात्राओं को सदैव सेवा कार्यो के लिए अग्रणी पंक्ति में खड़े होना चाहिये।।डॉ आर के मिश्रा ने कहा की एक यूनिट रक्तदान से 4 लोगो की जान बचती है एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में कर सकता है रक्तदान।।डॉ सतीश सिंह ने सभी का धन्यवाद दिया।।प्राचार्य आर एन सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, विजय नारायण,नीरज तिवारी, डॉ समीर,डॉ शनि, डॉ वंदना,डॉ सतीश सिंह,वीणा तिवारी, अनुपमलता, खुसी, रिया, सजंय, विक्रम,आदिल आदि ने रक्तदान किया।।मौके पर प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ गजेंद्र नारायण मिश्र,प्रो. मदन मोहन सिंह,प्रो. जितेंद्र ,प्रभाकर सक्सेना, सोनू सिंह,एस बी सिंह,महिमा द्विवेदी,डॉ एम पी सिंह,डॉ संजीव ,डॉ जीनत,डॉ अंजू ,अखिलेश यादव,डॉ अर्चना, आदि उपस्थित रहे।।
*कम उम्र में अभिषेक ने 37बार किया रक्तदान,पेश की मिशाल*
जनपद के युवा कार्यकर्ता अभिषेक सिंह ने 27 की उम्र में अपना 37वां रक्तदान किया ,अभिषेक द्वारा अनेको सेवा कार्य किये जा रहे है जिसमे जररूतमन्दो को भोजन ,लावारिश शवो का दाह संस्कार आदि शामिल है,,छोटी सी उम्र से ही समाज सेवा में रमने वाले अभिषेक सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश का सेवा क्षेत्र में सबसे बड़े पुरस्कार विवेकानंद यूथ आवार्ड से मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया है।।