पेमापुर में गेहूं काटने जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
पेमापुर में गेहूं काटने जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेमापुर गांव में रविवार की शाम एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, पेमापुर गांव निवासी 36 वर्षीय उमेश यादव, पुत्र दूधनाथ यादव, रविवार शाम लगभग सात बजे खेत में गेहूं काटने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वे मोतिगरपुर-गोशैसिंहपुर रोड पर सौ मीटर की दूरी पर पहुंचे, तभी बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उमेश यादव के गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।घटना की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत उन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है और घटना की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है।