क्राइम दुर्घटना

सुल्तानपुर में PRV टीम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक किशोर की जिंदगी बचा ली

सुल्तानपुर में PRV टीम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक किशोर की जिंदगी बचा ली

गौड़ की आवाज संवाद सूत्र सुल्तानपुर में PRV टीम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक किशोर की जिंदगी बचा ली है। जिससे अब टीम की क्षेत्र में सराहना हो रही है। दरअस्ल किशोर ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की कोशिश की थी। लेकिन पीआरवी ने न सिर्फ उसकी जान बचाई बल्कि इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया है। घटना मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के दियरा बाजार की है।जानकारी के अनुसार दियरा बाजार निवासी कन्हैया मिश्र (16वर्ष) पुत्र प्रेम सागर मिश्र ने रविवार शाम एकाएक अज्ञात कारणों से आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि किशोर ने छत पर जाने वाली सीढ़ी के पास रॉड में मफलर से फांसी लगाने का प्रयास किया। इसी समय परिजनों की नजर किशोर पर पड़ गई। जिस पर परिजनों ने चीख पुकार किया।तभी लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसी समय कुछ कदम की दूरी पर पीआरवी 6098 खड़ी थी। शोर सुनकर टीम का कांस्टेबल मिथिलेश यादव व चालक होमगार्ड अंजनी सिंह मौके पर पहुंचा। और झटके से किशोर को फंदे से अलग किया। जिस पर वो जमीन पर गिर गया। उसकी हालत गंभीर देखते हुए पीआरवी उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लेकर पहुंची। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर थानाअध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button