पुलिस के सामने बेटी और अधिवक्ता पिता को पीटा
अधिवक्ता समिति ने बैठक कर जताया विरोध, कार्यवाही न होने पर न्यायिक कार्य ठप्प करने की दी चेतावनी
जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंह
तहसील में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम बिहारी यादव और उनकी बेटी पर हुए हमले के खिलाफ तहसील के वकील लामबंद हो गए। अधिवक्ता समिति ने क्षेत्राधिकारी को पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।बता दें कि शेखवलिया निवासी वकील श्याम बिहारी यादव का आरोप था कि गांव के ही पांच महिलाओं समेत सात लोगों ने उनकी बेटी को बुरी तरह मारा पीटा और उनके ऊपर भी हमला किया। घटना तीन सिपाहियों के सामने हुई। आरोप है कि शिकायत के बावजूद कोतवाली प्रभारी ने कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि वकील के पुत्र का ही चालान कर दिया।इस मुद्दे पर अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष भोलेंद्र यादव, महामंत्री दुर्गा प्रसाद एडवोकेट आदि ने पत्र लिखकर सीओ अजीत सिंह चौहान से कार्यवाही और मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की और कार्यवाही किए जाने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया। वकीलों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सीओ से मुलाकात कर अपना पक्ष भी रखेगा।