वैदिक मंत्रोच्चार एवं विशाल भंडारे के साथ यज्ञ हुआ समापन
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी

वैदिक मंत्रोच्चार एवं विशाल भंडारे के साथ यज्ञ हुआ समापन
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी
भाटपार रानी देवरिया बनकटा थाना क्षेत्र के जैतपुरा में चल रहे श्री सतचंडी महायज्ञ समापन दिवस पर वैदिक मंत्रोच्चार हवन एवं विशाल भण्डारे के समापन हो गया।भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहूत डाली और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया।महंथ रघुनाथ दासजी ने
“सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मां कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।” श्लोक पढ़कर आर्शिवचन दिया।अंतिम दिवस की रात्रि में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अश्वनी सिंह यज्ञ समिति को आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से हमें एक होने का अवसर मिलता है आपसी सम्बन्ध प्रगाढ़ होते है।योगेन्द्र राय ने कथा वाचिका अर्चना मणि पराशर अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए विदा किया।रास बिहारी के साथ समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेलते हुए खुब झूमे। रत्नेश राय उर्फ सीता राम बाबा ने भगवा अंगौछा समिति के सदस्यों के गले में पहना कर उत्साह वर्धन किया।इस दौरान कलिंदर राय मनबोध राजभर जितेन्द्र गुप्ता उपेन्द्र राय ब्यासमुनि राजभर गोलू राजभर उत्कर्ष राय बबलू राय पंकज राय राजेश गौड़ सिद्धार्थ राय प्रदिप राय संदिप राय अमर दीप खरवार रिंकू राय कृष्णा राजभर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।