उत्तर प्रदेश

गौ माता को लगाया सुरक्षा कवच

गौ माता को लगाया सुरक्षा कवच

गौड़ की आवाज रिजवान अहमद कटकाखानपुर सुलतानपुर में रात को सड़क पर खुले आम घूम रहे छुट्टा पशुओं एवं यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाया गया कटका क्लब सामाजिक संस्था का अभियान। जिले के पचीस से अधिक गायों को उनसे होने वाले सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने के लिए कटका क्लब द्वारा एक अनोखी पहल किया गया है। जिसके तहत आवारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांँधी जा रही है। इस पहल का उद्देश्य रात के समय वाहन चालकों और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि सड़क हादसों में अक्सर आवारा पशु कारण बनते हैं, और यह रेडियम बेल्ट एक संकेत के रूप में काम करेगी. जब वाहनों की लाइट इन बेल्ट पर पड़ती है, तो ये चमकती है, जिससे वाहन चालक समय रहते सावधान हो सकते हैं और हादसे टल सकते हैं. जिसमें चालकों के साथ पशुओं की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है।कटका क्लब के तुषार वर्मा ने बताया कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल करीब 1.5 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं, जिसमें प्रतिदिन लगभग 400 लोगों की मौत होती है.आवारा पशु इन दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण होते हैं । कटका क्लब के प्रदेश प्रभारी आकाश सिंह ने कहा कि सरकार ने सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से नए यातायात नियम लागू किए हैं और नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाया है, लेकिन इस तरह के जन सहभागी प्रयास भी दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. यह अभियान के रूप में जिले संस्था कार्य करेगी।इस मौके पर उपस्थित मोनू यादव, सुधीर यादव, प्रीतेश यादव, सूरज विश्वास, मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button