बिहार पुलिस ने खोली पोल,बनकटा के रामपुर बुजुर्ग बॉर्डर से हो रही शराब व पशु तस्करी
गौड़ की आवाज संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता

बिहार पुलिस ने खोली पोल,बनकटा के रामपुर बुजुर्ग बॉर्डर से हो रही शराब व पशु तस्करी
गौंड की आवाज संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता
भाटपाररानी सर्किल की पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर शराब व पशु तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बिहार पुलिस शराब व पशु के तस्करों को गिरफ्तार कर खेप बरामद कर रही है।
मंगलवार को भी तस्कर अवैध शराब की खेप डीसीएम में लेकर रामपुर बुजुर्ग के रास्ते होते हुए बिहार में जा रहे थे कि यूपी-बिहार बार्डर धरनी छापर पहुंचते ही बिहार की मैरवा पुलिस ने अपने चेक पोस्ट पर पकड़ने का प्रयास किया तो तस्कर बैरियर में टक्कर मारकर भाग निकला हालांकि बाद में अपने को घिरता देख रास्ते मे गाड़ी खड़ा कर चालक फरार हो गया जिसके बाद गाड़ी व शराब को पुलिस कब्जे में ले ली। यही नही उसी दिन इस रास्ते से पशू से भरा दो ट्रक भी सुगमता से पार कर गया लेकिन रामपुर बुजुर्ग के चेकपोस्ट इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मियों को भनक भी नही लगा हालांकि बिहार में घुसते ही मैरवा पुलिस ने दो ट्रक में 45 पशु समेत तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया
सवाल यह उठता है कि क्षेत्र से अवैध शराब व पशु लेकर तस्कर रामपुर चेकपोस्ट के पास बार्डर पर लगे बैरियर को पार करते हुए बिहार में प्रवेश कर रहे हैं और बनकटा पुलिस ऐसे कारनामों से पूरी तरह अनजान बनी हुई है। उप्र की सीमा से बड़े आराम से शराब व पशु के तस्कर बिहार सीमा तक जाने में सफल हो जा रहे हैं। इसका परिणाम शराब की तस्करी यहां इस क्षेत्र के लिए कुटीर उद्योग बन गया है।स्थानीय थाना क्षेत्र में कई ऐसे रास्ते हैं, जिससे तस्कर आसानी से बिहार में प्रवेश कर जाते है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को हुआ जब आराम से तस्कर डीसीएम पर आलू प्याज के बोरी के साथ 93 पेटी चंडीगढ़ निर्मित शराब लाद कर रामपुर बुजुर्ग के रास्ते बिहार प्रवेश करने ही वाले थे कि बिहार पुलिस की टीम ने बैरियर गिराकर रोकना चाहा तो चालक बैरियर को धक्का मारकर आगे निकल गया और रास्ते मे गाड़ी खड़ा कर भाग निकला।दूसरा मामला यह है कि रामपुर बुजुर्ग के रास्ते पशुओं से भरा ट्रक पार करके बिहार में घुस गया हालांकि मैरवा क्षेत्र में घुसने के बाद चालक ने एक युवक को ठोकर मार दिया तो हल्ला होने लगा जिसके बाद ग्रामीणों ने पशु होने की बात पुलिस को बता दी तो बिहार पुलिस ने चालक को पकड़कर पूछताछ किया तो उसने उसके साथ जा रहे एक और गाड़ी की सूचना दिया तो पुलिस ने उसे भी घेराबंदी कर पकड़ किया लिया। बिहार पुलिस टीम ने एक ट्रक से 23 पशु व दूसरे ट्रक से 22 पशु के साथ जावेद खान अकबरपुर थाना जैयपुर अम्बेडकर व मो0 अली नगरा थाना पटरंग अम्बेडकर व अबिद तेतारपुर थाना सुकुल बाजार अमेठी को धर दबोचा।