आबादी और निश्चित दूरी तय करके दमकल की व्यवस्था आवश्यक-सौरभ मिश्र
आबादी और निश्चित दूरी तय करके दमकल की व्यवस्था आवश्यक-सौरभ मिश्र

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर:कटका क्लब ने ब्लॉक स्तर पर व आबादी को देते हुए निश्चित दूरी तय कर के दमकल कि व्यवस्था जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को देते हुए मांग कि है। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि हर वर्ष आग लगने से किसानो की सैकड़ो बीघे फसल जलकर नष्ट हो जाती है। मुख्यालय से आग की सूचना के बाद दस
किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय से दमकल वाहन आता हैतब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका रहता है इस मौके पर संस्था के आई टी सेल प्रभारी मोनू यादव ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर कहीं आग लग जाए तो उस पर काबू पाने के लिए जिला मुख्यालय से दमकल मंगानी पड़ेगी लेकिन तब तक तो बहुत नुकसान हो जाएगा। पिछले वर्षों में गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं होती रही हैं। इस मौके पर राज कुमार सिंह लाल भैया ने बताया कि क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था होने से सभी स्थानों पर आग में आसानी से काबू पाया जा सकता है। इस मौके पर मनीष कुमार गुप्ता, राम पाल गुप्ता, बृजेंद्र मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहे।