व्यापार मंडल ने थाना अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा किया बर्खास्त करने की मांग
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों पर उत्पीड़न थाना अध्यक्षद्वारा हुआ है मैं इसकी घोर निंदा करती हूं

गौड़ की आवाज ब्यूरो देवरिया उप जिलाधिकारी को पत्रक देंगे व्यापारी – विजय कुमार गुप्ताभाटपार रानी देवरिया lभाटपार रानी उपनगर के आर्य समाज धर्मशाला परिसर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई भाटपार रानी की बैठक हुई lबैठक में भाटपार रानी नगर के व्यापारियों नामजद मुकदमा दर्ज करने पर व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है नगर के गरीब व्यापारी दीपू जयसवाल जो अत्यंत निर्धन है और किसी तरह से टॉफी बिस्किट कुरकुरे नमकीन बेचकर अपना एवं अपनी विधवा मां एवं परिवार का पालन पोषण करता है दीपावली पर्व पर वह अपने पत्नी के गहने गिरवी रखकर पटाखा बेचने के लिए मंगवाया था धनतेरस के दिन पूरे मार्केट में पटाखा बिक्री हुआ लेकिन कहीं कोई बात नहीं हुई अचानक भाटपार रानी थानाध्यक्ष मय फोर्स उसके दुकान पर पहुंचे और सारा पटाखा जप्त कर लिया उसके साथ-साथ दीपू जयसवाल और उनकी माता जी के कथना अनुसार उसके साथ ट्रॉफी बिस्किट कुरकुरे भी बोरा में भरकर थाना अध्यक्ष थाने पर लेकर चले गए और थोड़ी देर बाद पता चला कि गरीब और असहाय एवं निर्धन व्यापारी दीपू जयसवाल व 25 अन्य व्यापारियों पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है यह सुनकर पूरे नगर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया व्यापारियों का कहना है कि इस घटना में पुलिस प्रशासन ने जो भी कार्यवाही किया है वह गलत किया है जिसके लिए व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप एवं जिला अध्यक्ष कुसुमाकर त्रिपाठी व जिला मंत्री वासुदेव वर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा को पत्रक दिया एवं न्याय की मांग की गई पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने छठ पर्व के बाद घटना की विवेचना कर न्याय दिलाने की बात कही लेकिन त्यौहार बीतने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है lबैठक में सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया कि सोमवार 11 तारीख को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल इकाई भाटपार रानी के तत्वाधान में नगर के दुर्गा मंदिर स्थान से सभी व्यापारियों के साथ उप जिलाधिकारी भाटपार रानी को पत्रक देकर तत्काल कार्रवाई की करने की मांग की है l उक्त बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता जिला संगठन मंत्री देवेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार जायसवाल जिला मंत्री सुनील कुमार जायसवाल तहसील महामंत्री पवन कुमार गुप्ता नगर अध्यक्ष विजय कुमार मद्धेशिया तहसील उपाध्यक्ष एवं पत्रकार कमल पटेल संतोष पांडे समाजसेवी मंटू पटेल मंडल मंत्री भाजपा मनोज कुमार वर्मा मनोज कुमार गुप्ता प्रमोद गुप्ता पत्रकार रिंकू सिंह राजेश गुप्ता गोली त्रिकाल समाजसेवी अनिल मद्धेशिया जगदीश मद्धेशिया गोविंद जी वर्मा टिंकू वर्मा विक्कू बरनवाल आशीष बरनवाल पत्रकार दुर्गेश्वरी सोनी सभासद हनुमान जायसवाल प्रिया रंजन वर्मा जितेंद्र गुप्ता जगदीश मद्धेशिया अनिल कुमार मद्धेशिया दिनेश मद्धेशिया गोविंद बरनवाल सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे l