हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सूर्यबली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का चौथा वार्षिकोत्सव
सूर्यबली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मियांपुर का चौथा वार्षिकोत्सव

सूर्यबली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मियांपुर का चौथा वार्षिकोत्सव शनिवार की देर रात तक धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. आर. के. विश्वकर्मा ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके किया।अतिथियों का बुके और मोमेंटम भेंट कर स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। बच्चों ने बाल विवाह एवं वृद्धाश्रम किसी समस्या को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने समाज में व्याप्त कुरीतियों की ओर संकेत किया। मुख्य अतिथि ने मिनी पार्क का फीता काट कर उद्घाटन किया। मुख्य सूचना आयुक्त ने कहा कि विज्ञान और गणित विषय में विद्यार्थियों को रूचि बढ़ाना चाहिए। शिक्षा से ही समाज का बहुमुखी विकास हो सकता है। कहा कि जीवन में सफल होने के लिए और लक्ष्य की प्राप्ति से पहले लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है।यदि जीवन में हमें ऊंचाई की बुलंदियों को छूना है तो सबसे पहले हमें अपना लक्ष्य निश्चित करना होगा। लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित और पूर्ण समर्पण के साथ तैयारी करने पर सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह चाबी है जो किस्मत के हर दरवाजे खोलती। विशिष्ट अतिथि आईआईटी बीएचयू के पूर्व निदेशक एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. केपी सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि जीवन में सफल होने के लिए त्याग और कठिन परिश्रम जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में रुचि के अनुसार उन्हें सकारात्मक दिशा एवं माहौल दें ताकि वह पूरी लगन के साथ लक्ष्य की तरफ अग्रसर हो सकें। विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विजेंद्र सिंह ने अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें संस्कारित करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के साथ किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। बच्चों के बेहतर एवं उज्जवल भविष्य के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए उन्होंने शिक्षकों से अपील की। स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन निदेशक कुशाग्र सिंह एवं शिवम सिंह ने किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव (आई.पी.एस) मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह, डॉ. ममता सिंह प्रधानाचार्य, वरिष्ठ चिकित्सक डा. अवनीश कुमार सिंह,प्रभाकर उपध्याय, राम अवतार सिंह, शारदा सिंह, डॉ. अमित सिंह वत्स, राकेश सिंह समन्वयक, सविता पांडेय, जाकिर अब्बास, मीना श्रीवास्तव, अंकित सिंह, नीरज सिंह, रजत श्रीवास्तव, नरेंद्र सोनी, अनिल यादव, गजेंद्र प्रताप सिंह, सौरभ मौर्य, रमाशंकर प्रजापति, प्रतिमा दुबे, मुस्कान साहनी, राजीव वर्मा आदि उपस्थित रहे।