जबलपुर में कादंबरी सम्मान से विभूषित हुए जनपद के तीन साहित्यकार
जबलपुर में कादंबरी सम्मान से विभूषित हुए जनपद के तीन साहित्यकार

गौड़ की आवाज राज बहादुर राना सुलतानपुर:अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यिक संस्था कादंबरी संस्कारधानी जबलपुर म. प्र. द्वारा विगत 9 नवंबर 24 को जनपद के तीन वरीय साहित्यकारों को सम्मानित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। गीतकार हरिनाथ शुक्ल हरि के अनुसार साहित्य भूषण डॉ सुशील कुमार पांडेय साहित्येंदु को ‘समग्र लेखन’ के लिए स्व. सुधीर बाजपेई स्मृति सम्मान, वरिष्ठ साहित्यकार आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु को अहल्या अवधी खंडकाव्य के लिए स्व. रामनाथ अग्रवाल प्रशांत सम्मान व सुप्रसिद्ध गीतकार हरि नाथ शुक्ल हरि को चर्चित गीत संग्रह-‘कब आयेंगे दिन-के लिए स्व. भवानी प्रसाद तिवारी स्मृति सम्मान से अलंकृत किया गया। जनपद को गौरवान्वित करने वाली कवि त्रयी की महती उपलब्धि पर जनपद के पत्रकारों, साहित्यकारों व समाज सेवियों ने हर्ष व्यक्त किया। लोक भूषण आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप, कमल नयन पांडेय, डॉ राधेश्याम सिंह, डॉ डी एम मिश्र, डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी, डॉ शोभ नाथ शुक्ल, श्री नरेंद्र शुक्ल, डॉ रामप्यारे प्रजापति, सुनीता श्रीवास्तव, सर्वेश कांत वर्मा, डॉ राजबहादुर राना आदि रचनाकारों ने तीनों को बधाइयां दी।