*पेयजल संकट से जूझ रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी*
आदर्श नगर पंचायत की हफ्तों से जलापूर्ति ठप चीर निंद्रा में नगर पंचायत के जिम्मेदारगौड़

जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंह जौनपुर खेतासराय- खुटहन मुख्य मार्ग पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी पर आप किसी रोगी को दिखाने के लिए जा रहे है तो ठहरिये, आपके लिए सूचना है? अपने साथ पीने के लिए पानी का बोतल अवश्य लेकर जाएं वरना एक बूंद पानी के लिए तरस जाएंगे। यह सिर्फ तीमारदारों के लिए ही नहीं बल्कि डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारियों के लिए भी है। जैसे-जैसे गर्मी अपना विकराल रूप लेती जा रही है वैसे-वैसे नगर पंचायत खेतासराय की व्यवस्थाएं ध्वस्त होती जा रही है। भीषण गर्मी शुरू हो गई है नगर के कई मुख्य स्थानों पर लगा वॉटर कूलर नहीं दुरुस्त हो सका। जिससे पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर पेयजल की समस्या को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी सोंधी ने नगर पंचायत को प्रार्थना-पत्र देकर मामले को अवगत कराया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका और पानी के लिए लोग भटक रहे है। विदित हो कि पेयजल की समस्या को लेकर नगर के मुख्य स्थानों लर वॉटर कूलर लगाया था ताकि भीषण गर्मी में लोग प्यास बुझा सके। लेकिन लोगों को प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है। पिछले बार अनगिनत शिकायत के बाद किसी तरह बना था चन्द दिन के बाद जवाब दे दिया तब से आज तक नहीं बन सका। जिससे पानी के समस्या का सामना करना पड़ रहा है और स्वास्थ्य कर्मियों के आवासीय परिसर में नगर पंचायत के वॉटर सप्लाई का भी पानी एक पखवाड़े से ठप्प हो गया है। जिससे एक बूंद पानी के लिए स्वास्थ्यकर्मी तरस रहे है। महंगे दामों पर पानी लेकर पीने के लिए विवश है। इसको लेकर डॉक्टर ने नगर पंचायत को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है अब देखना होगा कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर पानी की समस्या का समाधान कब होगा या फिर लोग पानी खरीदकर पीने के विवश रहेंगे।