उत्तर प्रदेश

साबस रे श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष निर्दोष को घर से बुलाकर जेल भेज कर पीठ थपथपाने का कार्य कर रहे हैं

साबस रे श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष निर्दोष को घर से बुलाकर जेल भेज कर पीठ थपथपाने का कार्य कर रहे हैं

गौड़ की आवाज ब्यूरो देवरिया श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में सायकाल करीब 4: 20मिनट गायत्री देवी पत्नी ब्रह्मा गौड सुमन देवी पत्नी शर्मा गौड दोनों के अपने दरवाजे पर आपस में बात कर रही थी उसी समय गांव के ही एक मनबढ़ युवक मोटरसाइकिल से तेज गति से आकर ठोकर मार दी इसमें दोनों महिला बुरी तरह से घायल हो गई तो घायल को देखकर गांव के लोग तथा परिजन नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र बनकटा में ले जाकर भर्ती किया इस घटना की लिखित तहरीर शर्मा गौड ने श्रीरामपुर थाने में जाकर दिया कानूनी सहायता करने की बजाय दिनांक 28 /12/ 2024 को शर्मा गौड को घर से बुलाकर 151 के तहत चालान करके भेज दिया गया जिससे मनबढ़ युवक का हौसला बुलंद है प्राप्त समाचार के अनुसार बताया जाता है कि थाना अध्यक्ष श्रीरामपुर का नाम कल्याण सिंह सागर है लेकिन सारा कार्य नाम के विपरीत करते हैं प्रभावशाली तथा दलालों के खुश करने में लगे रहते हैं उनके कार्य काल के जांच हो तो कल्याण करने वाले सागर का करतूत खुलकर सामने आ जाएगा जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है मिली समाचार के अनुसार बताया जाता है कि इनके ऊपर ताथा कथित नेताओं का हाथ इनके सरपर है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button