उत्तर प्रदेश
गन्ना किसानों का बढ़ा रुझान बढ़ने लगी बीज की मांग
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी

गन्ना किसानों का बढ़ा रुझान बढ़ने लगी बीज की मांग
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी
रानीबजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड प्रतापपुर ने किसानों को गन्ना बीज वितरण करना शुरू कर दिया है।बीज आते ही गन्ना किसानों का रुझान बढ़ गया है किसान गन्ना बीज के लिए चिनिमिल पर पहुचने लगें है। मिल के दिए गए बीज से किसानों के खेत मे लगाया जा रहा है। इसबार चिनिमिल अधिक से अधिक वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
गन्ना महा प्रबन्धक रामकुमार शर्मा ने कहा कि कई अनुसंधान परिषद से बीज प्राप्त हुई थी। क्षेत्र के उन्नतशील किसानों के बीच बीज का वितरण जारी है। इच्छुक किसान अपने किसानों के सर्वेक्षण पर्यवेक्षक से संपर्क कर बीज प्राप्त कर सकते हैं।इस दौरान राणा प्रताप सिंह,अच्छेलाल यादव,गुलाब तिवारी,मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।