मछलीशहर में बनेगा विद्युत उपकेंद्र – डॉक्टर रागिनी सोनकर
विधायक का प्रयास लाया रंग , जनपद में हो रही है चर्चा

गौड़ की आवाज जिला ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंह जौनपुर मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो महीनों से भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली संकट गहराता जा रहा था। इस संबंध में मछलीशहर की विधायक डॉक्टर. रागिनी सोनकर ने नियम 51 के तहत विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा। इस पर सदन ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए बधवां में बिजली उपकेंद्र बनवाने की घोषणा कर दी। इस संबंध में भूमि आवंटन के लिए भी विधायक ने लगातार प्रमुख सचिव और कलेक्टर को पत्र लिखतीं रहीं। इस पर भी स्वीकृति हो गई है। विधायक के इस प्रयास से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। मछलीशहर के विधायक निवास पर नागरिकों ने मिलकर विधायक के प्रति आभार जताया है।विधायक डॉक्टर. रागिनी सोनकर ने कहा कि विधान सभा में नियम 51 के तहत 29 जुलाई को यह मुद्दा उठाया भी था। उन्होंने विद्युत कटौती पर मांग भी की थीं कि संबंधित अधिकारियों और मोन्टी कार्लो कंपनी की जिम्मेदारी तय करते हुए, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, क्षेत्र में दो नए विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण कराया जाए, ताकि लोगों को निर्यात बिजली आपूर्ति मिल सके।डॉक्टर. रागिनी का कहना है कि यह समस्या केवल बिजली आपूर्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके सामाजिक और आर्थिक प्रभाव भी क्षेत्र में गहराते जा रहे हैं। संबंधित विभाग और शासन से अपेक्षा है कि वे इस समस्या का त्वरित समाधान करें। यह कदम न केवल क्षेत्र के निवासियों को राहत प्रदान करेगा, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन की पहल का भी डॉक्टर रागिनी सोनकर ने स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो मछलीशहर को एक आदर्श विधानसभा बनाने का मैं प्रयास करूंगी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।