ट्रैक्टर ट्राली पलटी, मजदूर की दबकर मौत
मृतक धम्मौर थाना क्षेत्र के दिखौली (झींगुरगंज) का निवासी
जयसिंहपुर सुल्तानपुर। जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के निदूरा गांव के निकट गुरुवार की सुबह तेज रफ़्तार में अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खाईं में पलट गई। ट्राली पर बैठा मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, मृतक युवक धम्मौर थाना क्षेत्र का निवासी है। अचानक हुई घटना से मृतक की चार बहनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार, धम्मौर थाना क्षेत्र के दिखौली (झींगुरगंज) निवासी विवेक कुमार (19) पुत्र हीरालाल जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक टेंट हॉउस पर मजदूरी करता था। गुरुवार की सुबह वह टेंट हॉउस के ट्रैक्टर की ट्राली पर बैठकर कहीं जा रहा था। बताया जाता है कि, चालक ने शराब पी रखी थी। निदूरा गांव के समीप पहुँचते ही चालक का संतुलन वाहन से खो गया। ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। बोनट पर बैठे लोग व चालक की जान बच, लेकिन हादसे में विवेक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने ट्राली से दबे विवेक को बाहर निकाला और विरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।*माँ-बाप की हो चुकी है मौत*मृतक विवेक के माता-पिता की करीब 4-5 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। अपने चार बहनों की परवरिश मेहनत मजदूरी करके करता था। एक बहन विवेक से बड़ी है, जिसकी शादी के लिए वह दिन रात मेहनत करके कमाने में जुटा था। तीन अन्य बहने उससे छोटी हैं। माँ-बाप को पहले खो चुकी बहनों को गुरुवार की सुबह भाई की मौत की खबर मिली तो दहाड़े मारकर रोने लगी। रो रो कर बेहोश हो जा रहीं बहनों को किसी तरह समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।*झींगुरगंज में फीका पड़ा होली का त्यौहार*
विवेक गुरुवार को घर आने के लिए बोला था। होली के त्यौहार मनाने के लिए पकवान आदि लेकर आने की बात बहनों को कहा था। लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर फैली तो गांव में मातम छा गया है।