प्लास्टिक थैलियां के बजाय ,कपड़े के थैली का प्रयोग करें- डॉ प्रभात श्रीवास्तव
प्लास्टिक थैलियां के बजाय ,कपड़े के थैली का प्रयोग करें- डॉ प्रभात श्रीवास्तव

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर। राणा प्रताप पी जी कॉलेज सुल्तानपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के ‘लक्ष्य गीत’ के साथ हुआ। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा कूरेभार सड़क मार्ग की सफाई करते हुए लोगों को ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ की संकल्पना से अवगत कराया। डॉ विभा सिंह ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक संकट है। डॉ विरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि युवा प्लास्टिक के युग का अंत करें । डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तप् ने कहा कि प्लास्टिक थैलियां के बजाय ,कपड़े के थैली का प्रयोग करें। प्लास्टिक किस तरह मानव जीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है। हम सभी लोग धीरे-धीरे उसकी चपेट में आते जा रहे हैं । यहां स्वयंसेवकों ने पेड़ लगाये,जल बचाएं ,प्लास्टिक हटाए का नारा दिया। साथ-साथ बताया कि अपने शहर गांव को ना करें मैला ,प्रयोग में लाए। एनएसएस के स्वयंसेवको ने गीता निकेतन शिशु मंदिर की सफाई अभियान चलाकर की । तत्पश्चात् आराध्य देव के सम्मुख सभी स्वयंसेवकों ने शपथ ली।