उत्तर प्रदेश

गाजे बाजेके साथशोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री सत चण्डी महायज्ञ

गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी

गाजे बाजेके साथशोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री सत चण्डी महायज्ञ

गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी

भाटपार रानीदेवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र के जैतपुरा में 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ।गाजे बाजे के बीच कलश यात्रा में भक्ति का माहौल छाया रहा।कलश यात्रा की तैयारी सुबह से शुरू हुई जैसे जैसे समय बढ़ता गया वैसे वैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ते चला गया। महिलाएं बालिकाएं कलश लेकर जल भरने के लिए पहुंची।शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से रामकोला चौराहा ससना कठगरा सोहगरा मंदिर होते हुए सोहगरा घाट पहुंच कर जल भरा । पुनः सोहगरा मंदिर होते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थान पर पहुंची जहां आचार्य प्रदीप मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित कराया।इस दौरान महंथ श्री रघुनाथ जी महराज यज्ञमान कलिंदर राय, मनबोध राजभर,रामनगीना हिरालाल राजभर नंदेश्वर राय कामेश्वर राय उपेंद्र राय राजेंद्र राय कृष्णा राजभर प्रधान प्रतिनिधि विवेक राय प्रभु गॉड नंदलाल गौड़ अंशु राय गुलाब प्रसाद प्रदीप राय राम नगीना शर्मा प्रमोद प्रसाद अरुण राय रूपेश राय श्रीराम यादव वीरेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button