जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की के बहला-फुसलाकर भगाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक युवक पर सेमरी चौकी में लिखित तहरीर देकर बेटी की बरामदगी की मांग की है। उन्होंने बताया कि 29 मार्च 2025 को युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।परिजनों ने घटना की जानकारी उसी दिन पुलिस को दे दी थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद लड़की का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई है।चौकी प्रभारी सेमरी, अवनीश चंद्र ने बताया कि लड़की के परिवार वाले मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहते, लेकिन पुलिस लगातार उसकी बरामदगी के प्रयास में जुटी है। पुलिस संभावित ठिकानों पर छानबीन कर रही है और जल्द ही लड़की को बरामद करने का दावा कर रही है।परिजन अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द उसे सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं।
Related Articles
Check Also
Close