बिजली की शॉर्ट सर्किट से छप्पर वाले घर में लगी भीषण आग: सुल्तानपुर के शाहपुर हरिबंश गांव में घरेलू सामान जलकर राख, ग्रामीणों ने पाया काबू
बिजली की शॉर्ट सर्किट से छप्पर वाले घर में लगी भीषण आग: सुल्तानपुर के शाहपुर हरिबंश गांव में घरेलू सामान जलकर राख, ग्रामीणों ने पाया काबू
गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बिजली की शॉर्ट सर्किट से एक छप्पर युक्त मकान में भीषण आग लग गई। शाहपुर हरिबंश गांव की रहने वाली अमरावती के घर में अचानक लगी इस आग ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।घटना में घर में रखा समस्त गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और उनके संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो चुका था।पीड़िता अमरावती ने बताया कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी, जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।