भाजपा जिपं अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ने किया ओपेन जिम का भव्य उद्घाटन
भाजपा शासन में शहरों की तर्ज पर गांवों का हो रहा है विकास- पंडित गिरीश चंद्र तिवारी

गौड़ की आवाज ब्यूरो भाटपार रानी देवरियाlभाटपार रानी विकासखंड के अंतर्गत पुरैना गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी एवं सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा ने संयुक्त रूप से ओपन जिम का उद्घाटन किया। पुरैना के युवाओं को फिटनेस का तोहफा प्राप्त हुआ है। अतिथि द्वय ने कहा कि शहरों के तर्ज पर भाजपा शासन में गांवों का भी विकास हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ ,सबका विकास और सबके विश्वास के तर्ज पर काम कर रही है। समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी एवं पूर्व सांसद रवींद्र कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ओपन जिम का उद्घाटन किया।समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग का समान रूप से विकास करने के लिए कटिबंध है। सबका साथ, सबका विकास’ की नीति के तहत सरकार समाज के हर वर्ग का समान रूप से विकास सुनिश्चित कर रही है। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां पिछली सरकारें जाति, धर्म, मज़हब एवं क्षेत्रवाद के आधार पर विकास को लेकर अनदेखी करती रही है , वहीं भाजपा सरकार क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बह रही है।समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि युवाओं को उत्तम स्वास्थ्य और फिटनेस सुविधाएं इस नए ओपेन जिम की स्थापना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ग्रामीण युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य और फिटनेस सुविधाएं प्रदान करेगा।यह जिम ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान वुचुन कुशवाहा, कमलेश कुमार गुप्ता ,डॉक्टर शम्स परवेज, छात्र नेता सूरज गुप्ता, योगाचार्य अरविंद, तारकेश्वर कुशवाहा, राजभारती ,शैलेश यादव, क्यामुद्दीन अंसारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।