उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय खबरेंस्वास्थ्य/ शिक्षा

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

गौड़ की आवाज सवांददाता दुर्गा प्रसाद

जयसिंहपुर सुलतानपुर।अवध पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज महमूदपुर सेमरी में बृहस्पतिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक बृजेश कुमार यादव ने यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट की छात्रा दीप शिखा प्रजापति व हाईस्कूल के छात्र निर्मल अग्रहरी को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।

इसी के साथ ही छात्रा दीक्षा सिंह, साक्षी कनौजिया, नम्रता जायसवाल, उपासना यादव, सृष्टि सिंह, सृष्टि पाल, अनन्या गुप्ता, आयुषी पाण्डेय, खुशी सिंह, अलंकृता सिंह, खुशी दुबे व छात्र अंकित कुमार धुरिया, आदित्य कुमार निषाद, आस्तिक राज सिंह, अवनीश मौर्य, आदर्श कुमार, आदर्श विश्वकर्मा, चंदन प्रजापति, विपिन प्रजापति, आयुष यादव को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बृजेश कुमार यादव ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्त्व है। कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पिता किसान या मजदूर हैं तो मैं अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकता। अच्छी मेहनत और उचित शिक्षा से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता हैं। सभी बच्चे अपनी मेहनत से आगे बढ़कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा, प्रधानाध्यापक राम सुखी यादव शिक्षक अरविंद यादव, राजेश कुमार निषाद, राधुनन्दन, विवेक कृष्ण, दिनेश वर्मा व शिक्षिका रानी सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button