देवरी के हनुमान मंदिर पर नवांकुर संस्था ने किया श्रमदान पनवाडा में पानी चौपाल का आयोजन
देवरी के हनुमान मंदिर पर नवांकुर संस्था ने किया श्रमदान पनवाडा में पानी चौपाल का आयोजन

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से श्योपुर, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में श्योपुर विकासखंड अंतर्गत देवरी हनुमान मंदिर तालाब पर जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था श्योपुर युवक मंडल द्वारा श्रमदान किया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत श्रमदान करते हुए तालाब के घाटों की साफ-सफाई की गई तथा जलकुंभी एवं घास इत्यादि को हटाकर पानी को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया गया। इस अवसर पर राजेश मीणा तथा युवक मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहें।इसी प्रकार कराहल विकासखंड में ग्राम पनवाडा में ब्लॉक समन्वयक नीतू गौतम के नेतृत्व में पानी चौपाल का आयोजन किया गया तथा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लोगों को जल संवर्धन एवं जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।संपूर्ण जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्थाएं एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण से संबंधित श्रमदान, जल चौपाल, जल स्रोतों की स्वच्छता, दीवार लेखन आदि के कार्य किये जा रहे है।