विकलांग का मनबढ़ ने दूकान सहित छप्पर का घर उजाडा
गौंड कि आवाज संवाददाता रामपुर प्रतापपुर देवरिया
विकलांग का मनबढ़ ने दूकान सहित छप्पर का घर उजाडा
गौंड कि आवाज संवाददाता रामपुर प्रतापपुर देवरिया
प्रतापपुर देवरिया बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम अलिया चक में विकलाग संजय पुत्र स्व-राजेन्दर गोड अपने परिवार के भारण पोषण के लिय गजहडावा चौराहे पर अण्डा तथा भूजा का दुकान पत्ति-पत्नी दोनों चालते हैं दिनाक/22/3/25 को साम करीब 8 बजे रात्रि में एक मन बढ अपने साथियों के साथ आया और उधार अंडा मागने लगा तो उधार न देने पर मनबढ़ ने जमकर उत्पात मचाया और मारा पीरा तथा गुमटी गिरा दी और नव बजे रात में संजय गौड, के घर जाकर छप्पर का घर तथा खोप उजाड दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार संजय गौड़ बनकटा थाने में जाकर लिखीत तहरीर दी तहरीर मैं कहा है कि मन बढ़ गुमटी उलट दिया और दूकान में रखा पैसा भी लेकर चला गया तथा जान से मारने का धमकी देकर कहा कि अगले बार तुमको बरबाद कर देंगे