राम जन्मोत्सव में झूम रही अयोध्या, लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे
राम जन्मोत्सव में झूम रही अयोध्या, लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे

अयोध्या रिपोर्ट शिव नारायण पाठक गौड़ की आवाज रामनगरी में राम जन्मोत्सव की धूम,सुबह 6:00 बजे ही खुल गया राम मंदिर, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं अयोध्या, लगभग ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु रात में ही पहुंच गए अयोध्या, दिन बढ़ने के साथ लगातार बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या,आज देर शाम तक राम जन्मोत्सव के रस में डूबी रहेगी अयोध्या, सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक चलेगा भगवान श्री राम का अभिषेक, 10:30 बजे से शुरू हो जाएगा श्रंगार, भगवान धारण करेंगे नवीन वस्त्र, सुबह 11:30 लगाया जाएगा 56 व्यंजनों का भोग, 12:00 बजे भगवान के जन्मोत्सव की किया जाएगी आरती, भगवान सूर्य करेंगे 4 मिनट तक रामलला का सूर्य तिलक, 12:00 बजे शुरू होगा सूर्य तिलक,राम जन्मोत्सव को लेकर अयोध्या में धूम, अयोध्या के मठ मंदिरों के साथ स्थानीय लोग भी धूमधाम से मना रहे हैं राम लला का जन्मोत्सव।राम जन्मोत्सव के मौके पर अभेद किले में बदली अयोध्या, सुरक्षा बलों के साथ सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है तकनीकी का उपयोग, सीसीटीवी कैमरे के साथ ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी,एआई तकनीकी के जरिए ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी, सरयू जल का ड्रोन कैमरे से होगा छिड़काव,सरयू जल से राम भक्तों का किया जाएगा स्वागत, तापमान में आएगी गिरावट,गर्मी से मिलेगी निजात, क्राउड कंट्रोल को लेकर के भी सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही है नजर,अभेद किले में बदली अयोध्या।