तिघरा परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने रैली निकालकर स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ
तिघरा परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने रैली निकालकर स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के तिघरा प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए स्कूल चलो अभियान की शुरुआत किया। रैली विद्यालय से निकलकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रधानाध्यापिका माया यादव एवं शिक्षक संजीव कुमार मौर्य, आशुतोष बरनवाल, अभिषेक त्रिपाठी ने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा की आप लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षा अनिवार्य रूप से ग्रहण कराएं। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालय तिघरा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न आयामों द्वारा बहुत ही अच्छी शिक्षा दी जा रही है। सभी बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर एवं मिड डे मील की सुविधा के साथ ही नि:शुल्क एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाती है।रैली के माध्यम से घर घर जा कर बच्चों को स्कूल भेजने के किया प्रेरित किया गया।