जयसिंहपुर क्षेत्र में शांतिपूर्वक मनाई जा रही ईद, चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
जयसिंहपुर क्षेत्र में शांतिपूर्वक मनाई जा रही ईद, चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में ईद का त्यौहार शांति पूर्वक मनाया जा रहा है।व्यवस्था की निगरानी को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था की निगरानी में जुटे हुए है।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के इलाकों में सोमवार को ईद का त्यौहार का शांतिपूर्वक और आपसी सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है।त्यौहार को शांति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर जयसिंहपुर एसडीएम शिव प्रसाद,सीओ रमेश कुमार पुलिस टीमों के साथ क्षेत्र के राजापुर,गोसाईगंज,गंगेव समेत मुस्लिम बाहुल्य इलाकों और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण करने में जुटे ।और सभी लोगों को शांति और आपसी सौहार्द ,भाई चारे के साथ ईद का त्यौहार मनाने की अपील की। सीओ ने कहा कि त्यौहार में व्यवधान डालने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इतकौली,सिरवारा में पढ़ी ईद की नमाज,रही भीड़:क्षेत्र की सिरवारा,इटकौली, गोसाईगंज, राजापुर, मदनपुर आदि क्षेत्रों में सुबह से ही ईद का त्यौहार बड़े शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है।नमाज के बाद युवा,बच्चे,बुजुर्ग लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।और परिवार और अमन के खुशहाली की दुआ की।