उत्तर प्रदेश

श्रीरामपुर पुलिस नादारत मालधानी ने खोज लिया चोरी की गई डिजी

श्रीरामपुर पुलिस नादारत मालधानी ने खोज लिया चोरी की गई डिजी

श्रीरामपुर पुलिस नादारत मालधानी ने खोज लिया चोरी  की गई डिजी

 

रामपुर प्रतापपुर देवरिया यूपी

 

श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकटिया दिनाचक निवासी संजय कुमार पुत्र सीताराम सिंह के दरवाजे से विगत 9 जनवरी 2025 की रात्रि में तीन लाख रुपए का डिजी चोरी हो गई जिस घटना का तहरीक संजय कुमार पुत्र सीताराम  के द्वारा श्रीरामपुर थाने पर जाकर तहरीर दिया तो श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष कल्याण सिंह सागर ने खानापूर्ति कर बारामद करने का आश्वासन देकर डिजी स्वामी को थाने से घर भेज दिया तो संजय कुमार अपने को हार  नहीं माना चोरी की  गई डीजी को खोज ही लिया लेकिन वही श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष कल्याण सिंह सागर ने आश्वासन का घुट्टी पिलाते रहे हैं

प्राप्त समाचार के अनुसार बताया जाता है कि श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष केवल प्रभावशाली तथा दलालों के लिए काम करते है इनके नजर में गरीब शोषित तथा मध्यम वर्ग तथा भोली भाली लोगों का कोई इनके  नजर में माने नहीं रखता जाओ देखे गे कह कर थाने से भेज देते है वही क्या करे भोले भाले लोग थाना क्षेत्र के भोले भाले आमजनता अपने भाग्य तथा शासन को कोसते हुए अपने दुख दर्द को दवा कर रह जाते है यही घटना किसी प्रभावशाली या किसी  दलालों के साथ होता तो श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष दिन रात एक करके रख दिया होता जो थाना क्षेत्र में एक बड़ा चर्च का विषय बना हुआ है

वहीं मिली समाचार के अनुसार बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामपुर प्रतापपुर से पिछले एक माह पूर्व करीब 3 से 4 दो पहिए वाहन चोरी हुई जिसमें आज तक श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष ना तो बरामद कर सके ना घटना का खुलासा कर सकें

श्रीरामपुर पुलिस नादारत मालधानी ने खोज लिया चोरी की गई डिजी

रामपुर प्रतापपुर देवरिया यूपी

श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकटिया दिनाचक निवासी संजय कुमार पुत्र सीताराम सिंह के दरवाजे से विगत 9 जनवरी 2025 की रात्रि में तीन लाख रुपए का डिजी चोरी हो गई जिस घटना का तहरीक संजय कुमार पुत्र सीताराम के द्वारा श्रीरामपुर थाने पर जाकर तहरीर दिया तो श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष कल्याण सिंह सागर ने खानापूर्ति कर बारामद करने का आश्वासन देकर डिजी स्वामी को थाने से घर भेज दिया तो संजय कुमार अपने को हार नहीं माना चोरी की गई डीजी को खोज ही लिया लेकिन वही श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष कल्याण सिंह सागर ने आश्वासन का घुट्टी पिलाते रहे हैं
प्राप्त समाचार के अनुसार बताया जाता है कि श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष केवल प्रभावशाली तथा दलालों के लिए काम करते है इनके नजर में गरीब शोषित तथा मध्यम वर्ग तथा भोली भाली लोगों का कोई इनके नजर में माने नहीं रखता जाओ देखे गे कह कर थाने से भेज देते है वही क्या करे भोले भाले लोग थाना क्षेत्र के भोले भाले आमजनता अपने भाग्य तथा शासन को कोसते हुए अपने दुख दर्द को दवा कर रह जाते है यही घटना किसी प्रभावशाली या किसी दलालों के साथ होता तो श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष दिन रात एक करके रख दिया होता जो थाना क्षेत्र में एक बड़ा चर्च का विषय बना हुआ है
वहीं मिली समाचार के अनुसार बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामपुर प्रतापपुर से पिछले एक माह पूर्व करीब 3 से 4 दो पहिए वाहन चोरी हुई जिसमें आज तक श्रीरामपुर थाना अध्यक्ष ना तो बरामद कर सके ना घटना का खुलासा कर सकें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button