उत्तर प्रदेशक्राइम दुर्घटना
सड़क हादसे में युवक की मौत, ट्रेलर चालक फरार
सड़क हादसे में युवक की मौत, ट्रेलर चालक फरार

गौड़ की आवाज सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धम्मौर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी विपिन कुमार यादव के रूप में हुई है।बीती रात की घटना है, जब विपिन कुमार यादव अपनी बाइक से सुल्तानपुर स्थित बढ़िया बियर में एक शादी समारोह में जाने के लिए निकले थे। अमहट चौराहे के पास पहुंचते ही एक ट्रेलर ने बिना इंडिकेटर दिए अचानक मोड़ लिया, जिससे विपिन की बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में विपिन को गंभीर चोटें आईं और उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था।