केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार हर मोर्चा पर विफल
केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार हर मोर्चा पर विफल

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आसिफ नें दीदारगंज के छित्तेपुर बाजार में गुरुवार को पत्र प्रतिनिधियों से एक वार्ता के दौरान बताया कि केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की योगी सरकार के क्रमशः दस वर्ष तथा आठ वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी बेतहासा महगाई,बिजली बिल में बढ़ोत्तरी, तहसीलों में भ्रष्टाचार, थानों में धन उगाही, आरक्षण समाप्त करनें की पालिसी, और मोदी सरकार की विदेश नीति हर मोर्चा पर विफल साबित हो रही है।हम पिछली बार समझ पाने में विफल रहे। 2027में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए जाने के लिए आगामी 14अप्रैल से पीडीए चेतना सम्मेलन का आयोजन सेक्टरवार प्रारम्भ होगा। आगामी विधान सभा चुनाव 2027 में भाजपा और सपा में सीधीटक्कर होने वाली है।बाकी अन्य राजनीतिक पार्टियां भी यह महसूस करनें लगी हैं कि आगामी विधान सभा चुनाव 2027में सिर्फ भाजपा और सपा में ही कांटे की टक्कर होगी।