
गौड़ की आवाज सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र दोस्तपुर में पंद्रह लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इन पर विद्युत कनेक्शन काटे जाने के बाद अवैध रूप से कनेक्शन चलाए जाने का आरोप था। विभाग ने कनेक्शन तब काटा जब इन पंद्रह लोगों द्वारा बकाया जमा नहीं किया गया।जानकारी के अनुसार, दोस्तपुर थाना अंतर्गत बेथरा में चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां पर गांव निवासी खरगू, चंद्रकुमार, नन्कऊ, बनारसी, रामफेर, ठकुरा देवी, मधुवन, कुसुमा देवी, राजाराम, परमेश कुमार, अच्छेलाल वर्मा, प्रवीण कुमार, पूनम वर्मा का लंबे बकाया पर विद्युत टीम ने कनेक्शन काट दिया था। बावजूद इसके इन लोगों द्वारा अवैध रूप से कनेक्शन जुड़वाकर चलाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर अवर अभियंता प्रवीण कुमार सिंह ने दोस्तपुर थाने में इनके विरुद्ध केस दर्ज कराया है।वहीं बेथरा निवासी विजय कनेक्शन लिए बिना ही बिजली का प्रयोग करता पाया गया। उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। अवर अभियंता द्वारा बताया गया कि जिसका कनेक्शन न हो वो कनेक्शन ले लें और जितने भी बड़े बकायेदार हैं थोड़ा-थोड़ा करके आसान किस्तों में भी जमा कर दें। अन्यथा विद्युत कनेक्शन काटने के बाद अगर केवल जुड़ी पाई गई तो मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।