उत्तर प्रदेशक्राइम दुर्घटना
मोटर साइकिल सवार युवकों ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से मारी टक्कर दो घायल

गौड़ की आवाज ब्यूरो अनुराग सिंह
दीदारगंज-आजमगढ़
शुक्रवार दिन में लगभग एक बजे
बरदह बूढ़नपुर मार्ग पर स्थित गद्दोपुर बाजार में अम्बारी की तरफ से ईंट उतार कर ट्रैक्टर ट्राली गद्दोपुर बाजार में लाकर खड़ी करके पान खानें को ज्यों ही ट्रैक्टर चालक उतरा तभी एक ही मोटर साइकिल पर सवार दो लोग तेज रफ्तार से मोटर साइकिल से पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार शेखवलियां थाना फूलपुर निवासी राहुल राजभर पुत्र रत्ती लाल 21वर्ष व संदीप पुत्र रतिभान 22वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर एसएचओ दीदारगंज अखिलेश कुमार हमराहियों संग मौके पर पहुंच कर घायलों को ईलाज हेतु फूलपुर भेजवाया टथा ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर चालक फरार।