गौड़ की आवाज ब्यूरो कोतवाली देहात।सुलतानपुर जिले में एक दुखद सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। यह घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के महेसुआ गांव के पास दुर्गापुर-लम्भुआ मार्ग पर हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में की जा रही है, जो रामगंज थाना क्षेत्र के विशुनदासपुर का रहने वाला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुटी है। साथ ही, दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।