गौड़ की आवाज संवाददाता विजय वर्मा जयसिंहपुर गोसाईगंज सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र मे (संवाद सूत्र)_ग्राम पंचायत अन्नपूर्णा नगर में ठगों ने एक घर के महिला से लाखों के जेवरात ठग लिया। घटना को दो ठगों ने अंजाम दिया। घटना गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे की है। उनमें से एक ठग ने महिला से पहले पीतल का लोटा और चांदी का पायल लिया जिसे चमकदार बनाकर वापस कर दिया ।और बाद में सोने की चेन और अंगूठी साफ करने के लिए लिया ।इसी बीच दूसरे ठग ने महिला को केमिकल व पाउडर से जानकारी संबंधित अपनी बातों में उलझाए रखा।तभी पहले ठग को मौका मिल गया जेवरात वाली पन्नी को बदल दिया। पीड़िता के पति संतोष पाण्डेय के अनुसार मेरे गृह निवास पर दो लोग जिनकी उम्र लगभग पचपन साल व दूसरा लगभग पच्चीस साल, रंग गहरा साँवला दोपहर बारह बजे पतंजलि का कैटलॉग दिखा के प्रोडक्ट का रजिस्ट्रेशन करने की बात कही, और मेरी पत्नी कुसुम पांडेय से प्रॉडक्ट के बारे में वार्तालाप करने लगा । उसी समय उन लोगो ने मेरी पत्नी से अपने प्रॉडक्ट की क्वालिटी का प्रैक्टिकल दिखाने के लिए तांबे और पीतल के बर्तन साफ कर दिखाने की बात बताई। पीतल के लोटे और चांदी के पायल को साफ कर दिखाया भी। फिर बताने लगे कि इससे सोने के जेवर भी साफ हो जाते है। जेवर साफ करने की पेशकश की बताया कि पुराना जेवर नया माफिक हो जाता है । अज्ञानता बस मेरी पत्नी ने उन्हें अपनी अंगूठी और सोने की चेन लगभग बीस ग्राम की साफ करने को दे दी , जिसे उन ठगों ने दो अलग _अलग प्लास्टिक की थैली में डाल कर ऊपर से कोई पाउडर डाल दिया। इसी समय दोनों व्यक्तियों में से एक ने डायरी में उनका नाम नोट करने में उलझा लिया । मौका पाकर दूसरे व्यक्ति ने उन्हें दो प्लास्टिक की थैली वापस दी और बोला बीस मिनट बाद अंगूठी और चैन निकालना तो यह चमकता मिलेगा ।इसी बीच बात करते_ करते वे अपनी बाइक के पास आ गए और भाग गए। जो दोनों थैली उसने मेरे पत्नी को दिया था उसमे अंगूठी और चेन की जगह छोटे _छोटे पत्थर के टुकड़े और ऊपर से पाउडर भरा था ।जब तक मेरी पत्नी कुछ समझ पाती तब तक वे दोनों ठग सोने की चैन और अंगूठी लेकर बाइक से भाग निकले । उन्होंने बताया की मेरे घर वालो द्वारा डॉयल 100 को सूचना दी गई । वे जब तक घटना स्थल पर पहुंचे तब तक ठग गांव छोड़कर भाग चुके थे ।गांव के लोगों द्वारा भी ठगों की तलाश की गई लेकिन वे कही नजर नहीं आए।पीड़िता के पति ने कहा कि मैं पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को लिखित तहरीर दूंगा,जिससे भविष्य में ऐसी घटना दूसरो के साथ न हो सके और ठगों को पकड़ा जा सके। इस घटना से पूरे ग्राम वासी डरे और सहमे हुए हैं और इस प्रकार से गांव में प्रवेश करने वाले हर लोगों पर नजर रख रहे हैं।