शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

गौड़ की आवाज संवाददाता रिजवान अहमद जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में निवासी ग्राम सुरौली अली पुत्र स्व० असलम अली थाना गोसाईगंज में तहरीर देकर बताया कि तहरीर के आधार पर थाना गोसाईगंज पर मु०अ०स०-134/25 धारा 87 बीएनएस पंजीकृत किया गया। तत्पश्चात अपहृता की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया। जिसके क्रम में आपरेशन मुस्कान के तहत उ0नि0 प्रमोद मिश्रा के द्वारा दिनांक 03.04.2025 को अपहृता को बरामद किया गया। अपहृता द्वारा अपने बयान में बताया गया कि बबलू पुत्र दयाराम चिकवा नि० बाबरपुर अशोकनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया के द्वारा बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 115 (2)/69 बीएनएस की बढ़ोतरी की गयी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोसाईगज अखिलेश सिंह के निर्देशन में उ0नि प्रमोद मिश्रा मय हमराह के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बबलू पुत्र दयाराम चिकवा निवासी बाबरपुर अशोक नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया लगभग उम्र 28 वर्ष समय करीब 10.05 बजे उघड़पुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय रवाना किया गया।