क्राइम दुर्घटना

लुटेरों के निशाने पर व्यापारी

कार सवार 4 लुटेरे 25 लाख के ले उड़े जेवरात, पुलिस के हाथ खाली, 2 माह में लुटे दो सोना व्यवसाई

गोसाईगंज सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में लुटेरे पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। व्यवसाई अब लुटेरों के निशाने पर है। बुधवार की देर शाम कार सवार चार लुटेरों ने एक सोना व्यवसाई को लहूलुहान कर 25 लाख के गहने लूटे हैं। आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने रात को ही घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दिया है।गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के भरथीपुर निवासी सुरेश चंद्र सोनी ने सुदनापुर में सुरेश ज्वैलर्स के नाम से शॉप खोल रखा है। बुधवार शाम पौने छह बजे के आसपास वे दुकान बंदकर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में नहर पुल से पहले सफेद रंग की कार पर सवार चार बदमाशो ने बाइक में टक्कर मारा, जब व्यवसाई गिर गया तो बदमाशो ने उसके सिर व शरीर पर असलहे के बट से हमला बोला।उसे बुरी तरह लहूलुहान कर बदमाश जेवरात से भरा बैग लेकर बाबूगंज की ओर भाग निकले। पुलिस में दी तहरीर में व्यवसाई सुरेश ने 25 लाख के जेवरात लूटे जाने की तहरीर दी है। उधर घटना स्थल पर एसपी सोमेन बर्मा, सीओ जयसिंहपुर रमेश, गोसाईंगंज एसओ प्रेमचंद्र आदि मौके पर पहुंचे और जांच किया। लूट का बड़ा मांमला होने से आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो झोले व्यापारी ने हाथ में ले रखे थे जिसे बदमाश ले गए हैं। जांच में ये पहलू भी सामने आया है कि व्यापारी की पुरानी रंजिश भी है। ऐसे में सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है। उधर गुरुवार को व्यापारी नेताओं के साथ थाने पहुंचकर पीड़ित व्यापारी ने तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी है। घटना को लगभग अठारह घंटे बीत चुके हैं मगर पुलिस के हाथ खाली हैं। क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें संदिग्धो का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।बताते चले कि बीते 28 अगस्त को शहर के चौक ठठेरी बाजार में सोना व्यवसाई भरत जी की दुकान से दिनदहाड़े सवा करोड़ के जेवरात असलहे के बल पर लुट गए थे। जिससे सरकार की जमकर थू थू हुई थी। पुलिस, एसटीएफ के हाथ पांव फूल गए थे। अबतक इस मामले में 12 लुटेरे पकड़े गए, जिसमें दो का फुल एनकाउंटर हुआ। दो अब भी फरार हैं। वही अक्टूबर माह में बल्दीराय में एक घर से सरेशाम 55 लाख के जेवरात बदमाश उठा ले गए लेकिन पुलिस आजतक उसका खुलासा नहीं कर सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button