ससुर ने जरीना बेगम की कुल्हाड़ी से की थी हत्या गांव के मस्जिद के पीछे से किया गिरफ्तार
ससुर ने जरीना बेगम की कुल्हाड़ी से की थी हत्या गांव के मस्जिद के पीछे से किया गिरफ्तार

गौड़ की आवाज रिजवान अहमद गोसाईगंज,सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार सुबह जरीना बेगम हत्याकांड के आरोपित वृद्ध ससुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। आरोपित ने पुलिस की पूछताछ में बहू की कुल्हाड़ी से हत्या किए जाने की बात कबूली है।थाना क्षेत्र के मगनगंज निवासी जरीना बेगम (45) पत्नी आजाद बुधवार रात को घर के खुले आंगन में जमीन पर बिस्तर लगा कर सोई हुई थी। घर के अन्य सदस्य भी पास में सो रहे थे। गुरुवार सुबह जब परिजन जगे तो जरीना का शव बिस्तर पर खून से लतपथ देखकर दंग रह गए। जरीना की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से मृतका का ससुर कयूम अली घर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस उसी समय ससुर को हत्यारोपित मानकर उसकी तलाश में जुट गई थी। मृतका के पति आजाद की तहरीर पर पुलिस ने ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पिछले दो दिनों से पुलिस की पांच टीमें आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी। शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित कयूब अली (79) अपने गांव के मस्जिद के पीछे मौजूद है। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने कांस्टेबलअजीत कुमार, सुनील यादव के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।