HomeUncategorizedअन्य राज्यउत्तर प्रदेशउत्तराखंडक्राइम दुर्घटनाखेलछत्तीसगढ़झारखंडटेक्नोलॉजीदिल्लीबिजनेसबिहारमनोरंजनराज्यलाइफस्टाइलसंपादकीयस्वास्थ्य/ शिक्षाहरियाणा

राजस्थान में बीजेपी को करणी सेना ने दी बड़ी चेतावनी, बढ़ा BJP के लिए खतरा

राजस्थान में बीजेपी को करणी सेना ने दी बड़ी चेतावनी, बढ़ा BJP के लिए खतरा

न्यूज़ डेस्क !!! राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना 22 अप्रैल को सवाई माधोपुर पहुंचे. उन्होंने रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उन्होंने बीजेपी को वोट न देने की अपील की. उन्होंने राजपूत समुदाय से एकजुट होकर बीजेपी का बहिष्कार करने को कहा. महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि जिस तरह से पुरूषोत्तम रूपाला ने राजपूत समाज की महिलाओं के लिए बात कही है उसे करणी सेना और राजपूत समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.

करणी सेना ने की पुरूषोत्तम रुपाला का टिकट काटने की मांग

महिपाल सिंह मकराना ने कहा, “राजपूत हमेशा से बीजेपी के कोर वोटर रहे हैं. इस वजह से राजपूत और करणी सेना ने बीजेपी से रूपाला का टिकट काटने की मांग की थी. लेकिन, बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने चेतावनी के बाद भी रूपाला का टिकट नहीं काटा.” उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी एक बाजरे के लिए दिल्ली की सल्तनत खोना चाहती है तो राजपूत समाज और करणी सेना भी तैयार है.

करणी सेना ने की बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील

महिपाल सिंह मकराना ने कहा, ”रूपाला के बयान के खिलाफ गुजरात समेत देशभर के राजपूतों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि इस बार राजपूत समुदाय किसी भी कीमत पर बीजेपी को वोट नहीं देगा.” उन्होंने कहा कि राजपूत बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे. राजपूतों के सम्मान के लिए करणी सेना भी मैदान में है. करणी देना देश के 24 राज्यों की हर लोकसभा सीट तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं राजपूत उन्होंने कहा कि करणी सेना राजपूतों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि बीजेपी अपने मूल वोटर राजपूतों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रही है, जिससे राजपूत काफी नाराज हैं. इस लोकसभा चुनाव में राजपूत बीजेपी का साथ नहीं देंगे.

करणी सेना का दावा- बीजेपी ने राजपूतों को किया साइड लाइन

महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि बीजेपी राजपूत नेताओं को दरकिनार कर रही है. वीके सिंह और राजेंद्र राठौड़ समेत कई बड़े नेताओं के टिकट काट दिए गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नरेंद्र सिंह तोमर जैसे नेताओं को घर बैठा दिया. इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सिंह खिजरी, जिला अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह चितारा, देवेन्द्र सिंह हाड़ा और हेमन्त सिंह भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button