24 घंटे में 38 अपराधियों पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई,
24 घंटे में 38 अपराधियों पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई,

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 38 अपराधियों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस अभियान में 24 से 25 जनवरी के बीच जिले के चार थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई में कुछ सगे भाई भी शामिल हैं, जो अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए।विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अब तक कुल 225 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इससे पहले बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई में एक साथ 108 अपराधियों के खिलाफ एक्शन लिया गया था। यह अभियान अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर जारी है, जिससे जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।कोतवाली नगर क्षेत्र में 23 पर कार्रवाई हुई है। जिसमें तीन स्थानों पर सगे भाइयों पर पुलिस ने नकेल कसी है। पीडब्लूडी के पीछे की चक्की के निवासी सिद्धार्त उर्फ शिवा, नयानगर सिरवारा रोड निवासी विश्वास, ट्रांसपोर्टनगर पयागीपुर निवासी राहुल सिंह, वल्लीपुर निवासी विकास, हरिश्चन्द्र, सत्यप्रकाश, मंगला निषाद, धर्मराज, धीरज, एमजीएस ग्राउंड निवासी मारूत, पल्हीपुर निवासी अर्जुन, अंगद, आकाश, मदन मौर्या, करौंदिया निवासी सगे भाई रंजीत सोनकर, मंजीत सोनकर, तुराबखानी निवासी मो. सकलैन उर्फ भल्लू, सजर अब्बास, यहां के निवासी इरशाद अब्बास, सीताकुंड निवासी सन्दीप यादव, भोला, पीडब्लूडी निवासी आलोक अग्रहरि, सीताकुंड निवासी शुभम द्विवेदी पर कार्रवाई की गई है।बंधुआकला के ढाहा फिरोजपुर में जुबैर खां, मोहल्ला ठठेरी बाजार अनिल कुमार मिश्रा, पूरे परसन मजरे धारूपुर रामशंकर सिंह, अलीगंज के मो. असलम, खण्डसा के वसीम, नन्दलाल पाण्डेय का पुरवा के राम सुमिरन यादव, राहुल यादव, खोखीपुर के लुकमान और लईक पर कार्रवाई हुई है।कुड़वार के नरवापार निवासी अनूप पाण्डेय, धरावां सैफ, महफूज अहमद पर कार्रवाई हुई है। वहीं जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत चांदपुर निवासी पुष्पेन्द्र दुबे उर्फ बाबा, मुरार का पुरवा कारेबन निवासी रवि यादव उर्फ सत्या उर्फ सत्यप्रकाश यादव पर कार्रवाई की गई।