सैनिक का शव पहुंचते ही परिजनों में माचा कोहराम गांव छाया मातम
गौंड कि आवाज संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार गोंड रामपुर प्रतापपुर देवरिया

सैनिक का शव पहुंचते ही परिजनों में माचा कोहराम गांव छाया मातम
गौंड कि आवाज संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार गोंड रामपुर प्रतापपुर देवरिया
रामपुर प्रतापपुर देवरिया।बनकटा थाना क्षेत्र के दृग्पुरा गांव में सैनिक के शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया चिख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। सैनिक उपेन्द्र कुशवाहा का छुट्टी के दौरान लखनऊ स्थित अपने मकान पर कार्य करवा रहे थे तभी बिजली के चपेट में आ गये।घायल अवस्था में परिजन अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक जवान का शव लखनऊ से मंगलवार की सुबह देवरिया पहुचा जहां से सेना के वाहन से पैतृक आवास दृगपुरा पहुचा।मृत जवान का एक झलक पाने के लिए गांव और क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में आकर श्रद्धांजलि देकर याद किया।अंतिम पैतृक आवास दृगपुरा से शुरू हो कर गुठनी थाने ग्यासपुर घाट पर पहुंची।अंति विदाई में चल रहे लोगों को जाने का गम जरूर भावूक कर रहा था साथ ही भारत माता की जय के उदघोष के साथ विदाई दे रहे थे।मृतक सैनिक उपेन्द्र कुशवाहा को सेना के द्वारा ग्यासपुर घाट पर अंतिम सलामी दी गई।मृतक सैनिक के पुत्र अंश कुमार को 10 बर्ष में ही देना पड़ा पिता को मुखाग्नि ।अपने पिछे एक पुत्री अंशिका 14 व एक पुत्र अंश 10 वर्ष एवं पत्नी छोड़ गये है।