समाज के विकास हेतु गंगा जमुनी तहजीब जरूरी- हज़रत अल्लाम
समाज के विकास हेतु गंगा जमुनी तहजीब जरूरी- हज़रत अल्लाम
गौड़ की आवाज संवाददाता तारकेश्वर गुप्ता सोहनपुर देवरिया यूपी भाटपाररानी। नगर के बीआरडी इंटर कालेज परिसर में शनिवार रात इस्लाह ए मुआशरा कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। जिसमें मौलाना उलेमाओं ने नबी की शान में तकरीर की। सरकार पीर अजीजे मिल्लतअल जमीयतुल हज़रत अल्लाम ने कहा कि कुरान की रोशनी में जिंदगी रोशन है।समाज संतुलन हेतु नबी के बताए रास्ते गंगा जमुनी तहजीब के साथ चलना ही सच्चा इस्लाम है। उन्होंने लोगों को शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही। मुहम्मद नईमुद्दीन बरकातीने कहा कि नबी से सच्ची मोहब्बत ही ईमान है। मोहब्बत करनी है तो नबी से करो। नबी का हर वक्त जिक्र ही सच्ची मोहब्बत है। मुफ़्ती सुल्तान रजा ने कहा कि इस्लाम में इल्म सबको हासिल करना जरूरी है। शिक्षा से ही समाज को बेहतर किया जा सकता है। शिक्षा का मतलब कुरीतियों पर प्रहार कर के उसे समाज से दूर करना है। शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। समाज के बेहतरी के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। जलसा को इम्तियाज बरेलवी, मौलाना रफीक अहमद, हाफिज आलमगीर, कारी इम्तियाज, ने नातेपाक पढ़ी। शोएब रजा कादरी ने नात सुना कर शमा बांधा। इस अवसर पर सईद अख्तर, अब्दुल कलीम, मो ईसा, मतलूब, डॉ मोहर्रम, सहाबुद्दीन, सरफराज, वाजिद अली, फकरुद्दीन, नौशाद, अनवर आदि मौजूद रहे।