उत्तर प्रदेश

नदी में डूबने से मौत

गौड़ की आवाज संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता

नदी में डूबने से मौत

गौड़ की आवाज संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता

भागलपुर देवरिया नदी के पानी मे डूबने से किशोर की मौत शव को मईल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेजा ।
मईल थानाक्षेत्र के बलिया दक्षिण गांव निवासी कृष्णा राजभर उम्र 9 वर्ष पुत्र राम आज्ञा राजभर मंगलवार के शांय तुर्तीपार रेलवे पुल के निचे यात्रियों द्वारा फेके गये सिक्के को रस्सी मे चुम्बक बांधकर नदी के पानी मे फेककर सिक्का निकाल रहा था स्वजन उसे घर जाने को कहा घर न जाकर फिर सिक्का निकालने चला गया ।स्वजन किशोर को घर वापस नही आने पर गांव मे देर रात तक खोजते रहे फिर सुबह खोजते हुए रेल पुल के पिलर न.सात के निचे नदी के पानी भरे गढ्ढे मे शव दिखाई दिया स्वजन दहाड़ मारकर रोने लगे किशोर एक बहन तीन भाईयों मे सबसे छोटा था पिता रामआज्ञा पूर्व बीडीसी सदस्य रह चुके है मजदूरी और मछली पकड़ कर परिवार का पालन पोषण करते है ।मां रिद्धी देवी बेटे की याद मे तड़पकर रोते रोते मुर्छित हो जा रही थी यह देख उपस्थित सभी के आंख में आंसू आ गए सुचना पाकर चौकी प्रभारी डा.महेन्द्र कुमार हे.का.धर्मेंद्र यादव,का.इसरार आदि मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए देवरिया भेज दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button