पत्रकार की भतीजी शूटिंगवाल में स्टेट चैंपियन
पत्रकार की भतीजी शूटिंगवाल में स्टेट चैंपियन

गौड़ की आवाज ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर(किसनी)मैनपुरी।। उत्तर प्रदेश शूटिंग बॉल स्टेट चैंपियन का जोरदार स्वागत हुआ पैराडाइज स्कूल मैनपुरी से कक्षा 10 की बेटी समीक्षा पुत्री संजीव कुमार नगला बरी जिसने प्रदेश की मुकाम हासिल किया ।आपको बताते चलें कि किसनी क्षेत्र के ग्राम नगला बरी कुलदीप पत्रकार की भतीजी कक्षा 11 की छात्रा ने समीक्षा यादव पुत्री संजीव यादव ने शूटिंग बॉल स्टेट चैंपियन जिसका गांव में जोरदार स्वागत हुआ यह जानकारी ग्राम वासियों को मिली तो लोगो के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी ।इस मौके पर पैराडाइज स्कूल के प्रिंसिपल सी पी पांडे जी ने बताया कि इस प्रकार की स्पोर्ट कला गतिविधियों न केवल छात्रों के मानसिकता और कलात्मक विकास में सहायक होती हैं बल्कि उन्हें अपने देश विरासत से परिचित कराती हैं हमारा विद्यालय सदैव ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास प्रयास रत रहेगा छात्रा समीक्षा यादव ने इस अवसर पर अपना अनुभव साजा किया और कहा कि क्षात्रों की इस गतिविधियों ने उन्हें महाकुंभ के महत्व को गहराई से समझने का अवसर दिया।इस मौके पर कोच अमर यादव, दादा चंद्रभान सिंह यादव फौजी, और बड़े दादा सियाराम फौजी व सूरजभान सिंह फौजी समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष किशनी श्याम करण शाक्य जी ,बाचाराम यादव, कश्मीर सिंह, राजवीर सिंह ओम प्रकाश यादव व अमरेश यादव अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।।