उत्तर प्रदेश

IIT JAM 2025 परीक्षा परिणाम में दीपांजलि पांडे ने लहराया परचम

गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी

IIT JAM 2025 परीक्षा परिणाम में दीपांजलि पांडे ने लहराया परचम

गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी

भाटपार रानी देवरिया l19 मार्च 2025 की पूर्व संध्या पर.. NTA द्वारा IIT-JAM 2025 का परिणाम जारी किया गया जिसमे भाटपार रानी के विधानसभा क्षेत्र के सोहनपुर के ग्राम पंडितपुरा निवासी दीपांजलि पाण्डेय पुत्री कृपाशंकर पाण्डेय IIT JAM परीक्षा में सफलता पाकर नाम रोशन किया है l दीपांजलि पांडे अभी मदन मोहन मालवीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी में बीएससी 6th सेमेस्टर के छात्रा भी हैं, आपने 31.78 अंक AIR (1111)रैंक प्राप्त कर प्रथम प्रयास मे ही सफलता प्राप्त किया हैं!पिता डॉ कृपाशंकर, माता गुड़िया देवी सहित पुरे परिवार में हर्ष का माहौल हैl राकेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि दीपांजलि पांडे मेरी शिष्या है शिक्षा का तरफ उसका शुरू से ही काफी झुकाव रहा है हम व्यक्तिगत तौर पर एवं संस्था के तरफ से इस शानदार उपलब्धि के लिए दीपांजलि पांडे को विशेष धन्यवाद व बधाई देते हैं एवं उसके एवं उज्जल भविष्य की कामना करते हैं l उसके इस उपलब्धि पर वरिष्ठ पत्रकार रामदरस गुप्ता वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ राम इकबाल सिंह शिक्षक उदय सिंह सम्यक पत्रकार पवन कुमार गुप्ता पत्रकार संजय कुमार गुप्ता पत्रकार चंदन कुमार गुप्ता संजय कुमार जायसवाल मनोज कुमार गुप्ता राजेश गुप्ता हनुमान जायसवाल सहित क्षेत्र को लोगों ने शुभकामनाएं व बधाई दी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button