तनुजा भारती के भजनो पर जमकर झुमे श्रद्धालु
गौंड कि आवाज संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार गोंड रामपुर प्रतापपुर देवरिया यूपी

तनुजा भारती के भजनो पर जमकर झुमे श्रद्धालु
गौंड कि आवाज संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार गोंड
रामपुर प्रतापपुर देवरिया श्रीरामपुर थानान्तर्गत भवानी छापर बजार मे हर वर्ष चैत्र नवरात्र मे श्रीराम कथा आयोजन समिति द्वारा आयोजित होने वाले श्रीराम कथा मे पुरे नव दिनो तक सुप्रसिद्ध भजन गायिका तनुजा भारती के भजनो पर झुमते रहे लोग ।मिली जानकारी के अनुसार भवानी छापर मे पिछले कई वर्षो से श्रीराम कथा समिति द्वारा नव दिनो तक भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का आयोजन होता रहा है जिसमे इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय कथावाचिका देवी शिखा चतुर्वेदी के श्रीमुख से नव दिनो तक सभी क्षेत्रवासी श्रीराम कथा का रसपान भव्य झाकी व कथा के माध्यम से करते रहे। वही उनकी सहयोगी सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुजा भारती अपने भजन से चर्चा मे अपने श्रोताओ के बिच चर्चा मे बनी रही वही सभी श्रद्धालु उनके भजनो पर हर दिन झुमते दिखे । वही कथा के अंतिम दिन उनके प्रशंसको द्वारा अंगवस्त्र व उनकी तस्वीर के द्वारा सम्मानित किया गया इन नव दिनो मे बेटी परदेशी भईली पडते सेनुरवा,छठ गीत समेत हर दिन अलग अलग भजनो से श्रद्धालुओ के बिच चर्चा मे बनी रही।