द्वारिकागंज चौकी प्रभारी ने किया क्षेत्र का दौरा, होली-ईद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
द्वारिकागंज चौकी प्रभारी ने किया क्षेत्र का दौरा, होली-ईद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
गौड़ की आवाज संवाद गोसाईगंज, सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में होली और ईद त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से द्वारिकागंज चौकी प्रभारी द्विवेश त्रिवेदी ने कटका बाबूगंज, सुदनापुर बाजार और आसपास के गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।चौकी प्रभारी त्रिवेदी ने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसी के साथ *थाना प्रभारी अखिलेश सिंह* भी क्षेत्र में लगातार नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।उन्होंने आमजन से अपील की कि वे होली और ईद को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। पुलिस प्रशासन क्षेत्र में गश्त और निगरानी लगातार बनाए हुए हैं