भक्ति प्रहलाद और हिरण कंस की कथा सुनकर लोग हुए भाव विभोर
भक्ति प्रहलाद और हिरण कंस की कथा सुनकर लोग हुए भाव विभोर

अयोध्या रिपोर्ट शिव नारायण पाठक बिन्दु प्रकाश ग्राम सभा पलिया गोवा में मोती लाल गुप्ता के यहां चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत के तीसरे दिन कथा व्यास आशुतोष मिश्रा ने सुनाया भक्त प्रहलाद की कथा जिसको सुनने के लिए ग्राम सभा के अलावा दूर-दूर के लोग भी कथा सुनने के लिए एकत्रित हुए भक्त प्रहलाद और हिरण कंस की कथा सुनकर लोग भाव विभोर हुए जिस तरीके से ग्राम सभा और दूसरे भी क्षेत्र से लोग कथा सुनने के लिए आए यह देखकर प्रतीत होता है कि आज भी सनातन धर्म जिंदा है जिनके अंदर भगवान की आस्था जागृत है। ग्राम सभा के लोगों का कहना था कि हमारे ग्राम सभा में जो भी धार्मिक अनुष्ठान होते हैं उसमें हमारे ग्राम सभा के लोग बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा अपने-अपने तरीके से लेते हैं। चाहे श्रीमद् भागवत कथा या दुर्गा पूजा हो या इससे भी ज्यादा गांव में कई धार्मिक अनुष्ठान होता है वहां भी ग्राम सभा के लोग एकत्रित होते हैं और एक दूसरे का गिला शिकवा को भूलकर भाग लेते हैं।कथा में मौजूद लोग क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास वर्मा पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी दिवेश यादव सीताराम गौड़ परसराम प्रजापति जगराम अरुण शंभू यादव राम लोट वर्मा कमलेश साहू गिरधर दुबे बलराम यादव बुज्जा यादव आदि मौजूद रहे।