केशकुमारी बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें चलाया गया अभियान
केशकुमारी बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें चलाया गया अभियान

गौड़ की आवाज सौरभ मिश्रा सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में केशकुमारी बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें अभियान चलाया गया। बच्चों के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें के लिए चित्र बनाए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित केशव सिंह ने किया । इस मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ता शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने बताया कि एम्बुलेंस को रास्ता दें – बाईं ओर चलें, धीरे चलें , ताकि एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन दाईं लेन से तेज़ी से आगे बढ़ सकें। सभी ड्राइवर और लोगों को समझाएँ कि भीड़भाड़ वाले ट्रैफ़िक में एम्बुलेंस कैसे तेज़ी से आगे बढ़ सकती है। इस मौके पर उपस्थित राज्य पुरस्कार से सम्मानित केशव सिंह ने कहा कि भारत के यातायात नियमों के अनुसार एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी गाड़ियों को रोकने पर जेल काटनी पड़ सकती है।एंबुलेंस में कोई ऐसा मरीज मौजूद है, जो कंडीशन सीरियस है और सही समय पर इलाज ना मिलने की वजह से उसकी मौत हो सकती है।इस मौके पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित कांति सिंह ने बताया कि एंबुलेंस में जब कोई मरीज होता है तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाना होता है जिसके लिए एंबुलेंस तेज भी चलती है और लोग उसे रास्ता भी देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन ज्योति सिंह ने किया।आए अतिथियों के प्रति संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने आभार व्यक्त किया।इस मौके पर उपस्थित डॉक्टर अनूप मिश्रा , डॉ. दीपा द्विवेदी, गुल फूल बेगम, पम्मी बनो, वीर विक्रम सिंह, बबीता जैन, मुक्ता सिंह, रचना, खुर्शीद, सीमा यादव आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।